बहराइच:बहराइच के पयागपुर से बीजेपी के वर्तमान विधायक सुभाष त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज (FIR against former MLA Mukesh Srivastava) कराया है. भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर फेसबुक के माध्यम से जनता को बरगलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसे लेकर पुलिस को तहरीर दी थी. पयागपुर विधान सभा से कांग्रेस पार्टी से वर्ष 2012 में हुए चुनाव में मुकेश श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी.
इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल की थी. सपा के टिकट पर उन्होंने वर्ष 2017 और 2022 में विधान सभा चुनाव भी लड़ा था. वो दोनों चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाये थे. वर्तमान समय में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव भी लड़ रहे हैं. आरोप है कि चुनाव प्रचार के लिए पूर्व विधायक इंटरनेट मीडिया पर खुद को MLA (विधायक) दर्शाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.