उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: परिवार नियोजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुटा स्वास्थ्य विभाग - बहराइच स्वास्थ्य विभाग

यूपी के बहराइच जिले में कोरोना महामारी के बीच परिवार नियोजन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने को लेकर ठोस रणनीति बनाई जा रही है. आशा बहुओं को परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान आशा कार्यकर्ता को कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गई है.

bahraich news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह

By

Published : Jul 11, 2020, 4:42 AM IST

बहराइच: जिले में कोविड-19 संक्रमण काल में भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का पूरा जोर दे रहा है. परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जन जागरूकता और परिवार नियोजन साधनों की लोगों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की फौज को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान आशा कार्यकर्ता को कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गई है. ताकि वह खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह का कहना है कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को उन दंपतियों से जरूर बात करनी है, जिनको परिवार नियोजन की आवश्यकता है. ऐसे लक्षित दंपतियों को उनकी पसंद के अनुसार गर्भ निरोधक साधनों जैसे माला-एन, छाया, सी पिल्स एवं कंडोम उपलब्ध कराना है. इसके अलावा जो महिलाएं अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सुविधा लेना चाहती हों उनको आशा स्वास्थ्य इकाई तक लेकर जाएं.

डॉ. सुरेश सिंह ने निर्देश दिए कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र के दौरान गर्भ निरोधक गोलियां (माला-एन, छाया) और कंडोम उपलब्ध कराया जाए और जरूरी परामर्श दिया जाए. इसके साथ ही वह हर दंपत्ति को प्रेरित करें कि वह गर्भ निरोधक साधन का इस्तेमाल करें, ताकि अनचाहे गर्भ और गर्भपात की कोई सम्भावना न रहे.

गृह भ्रमण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:

  • आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं.
  • हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं.
  • कम से कम दो गज की दूरी से बात करें.
  • घर की कुण्डी या दरवाजा न छुएं और न खटखटाएं.
  • आवाज देकर लोगों को बुलाकर अपना काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details