बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर घासीपुर बॉर्डर पर बने तालाब में शौच गए दिव्यांग की डूबकर मौत हो गई. मृतक नसीर अहमद निवासी गायघाट का है, जो बुबकापुर थाना क्षेत्र फखरपुर अपनी ससुराल फखरपुर में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था.
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह तालाब में डूबते हुए देखा गया जिस पर महिलाओं व बच्चों ने शोर मचाया. मौके पर पहुंचे ग्रामीण तालाब में उतरे, लेकिन डूब रहे व्यक्ति को बचा न सके. तालाब काफी गहरा होने के कारण कोई पता न चला, जिसकी सूचना तत्काल फखरपुर थाने को दी गई फिर मौके पर पुलिस पहुंची.
थाना प्रभारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल.
सरकार द्वारा बनवाए जा रहे निशुल्क शौचालय की योजना को धराशाई करते हुए यह तस्वीर सामने आई है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी गांव में पर्याप्त शौचालयों के निर्माण न होने के कारण अक्सर लोगों को खुले में या तालाब में शौच के लिए जाना पड़ता है. यही कारण है कि अक्सर तालाब में डूब कर या खुले में शौच करने से जहरीले कीड़ों के काटने से लोगों की मौतें हो रही हैं, लेकिन फिर भी लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं. क्योंकि पर्याप्त मात्रा में शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं.