बहराइचः रुपईडीहा बाजार में बैनामा जमीन पर मकान बनाकर रह रहे विक्रम कुमार मिश्रा को दंबगों ने घर से निकाल दिया. वहीं मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और उनका सारा सामान उठा ले गए. पीड़ित पक्ष का आरोप है की दबंगों द्वारा उनके घर की महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने कहा कि जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
बहराइचः दबंगों ने ढहाया विवादित मकान, महिलाओं के साथ किए मारपीट - विवादित भूमि पर स्टे
बहराइच के थाना रुपईडीहा क्षेत्र में विवादित मकान ढहाये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि उनके घर का दंबगों द्वारा दोबारा बैनामा कराके मकान ढहा दिया गया और मारपीट की गई. पीड़ित इसकी शिकायत एएसपी सिटी से की है.
पीड़ित परिवार
विवादित भूमि पर स्टे था, जिस पर किसी ने निर्माण करा दिया था. उस निर्माण को ढहा दिया गया है. मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद तदनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक नगर