बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता हो गया. गोताखोरों की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं मृत बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, पहली घटना बौंडी थाना क्षेत्र के खैराबाजार गांव की है. यहां गांव निवासी चार वर्षीय फैसल पुत्र इंतियाज घर के पास खेल रहा था. खेलने के दौरान वह घर के पास बह रहे मैला तालाब के पास पहुंच गया. इसी दौरान फैसल का पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गया. सूचना मिलने पर परिजन तालाब के पास पहुंच गए. मौके पर पहुंचे गोताखोर के सहयोग से फैसल को तालाब से बाहर निकाला गया. परिजन आनन-फानन में उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.