उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति ने थामा सपा का दामन

बहराइच के नानपारा से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति दिलीप वर्मा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. बता दें कि उनके पति पहले सपा विधायक रह चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी. लेकिन एक बार फिर उन्होंने सपा का दामन थाम लिया है.

भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति ने थामा सपा का दामन
भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति ने थामा सपा का दामन

By

Published : May 25, 2021, 7:12 PM IST

बहराइच: जिले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की अनुमति पर सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. नानपारा से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक व दिग्गज नेता दिलीप कुमार वर्मा ने सपा का दामन थाम लिया है. इनके साथ ही 24 ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने थामा सपा का दामन
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि 7 वर्षों तक मैं भाजपा में रहा इस बीच मैंने महसूस किया कि भाजपा एक फासिस्टवादी पार्टी है. इस पार्टी में रहकर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक व गरीब वर्ग के सामान्य लोगों के हित में कोई कार्य नहीं किया जा सकता है. इसलिए समाजहित देशहित को ध्यान में रखकर मैं अपनी पुरानी पार्टी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें-प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कोविड अस्पताल का लिया जायजा

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बताया कि पूर्व विधायक अपने पूरे राजनीतिक जीवन मे पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक तथा वंचित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करते रहे है. दिलीप कुमार वर्मा के पार्टी में आने से पूरे देवी पाटन मंडल से भाजपा को हराने में मदद मिलेगी. दिलीप वर्मा के साथ आज पार्टी कार्यालय में उनकी पुत्री मंशादेवी जिला पंचायत सदस्य, प्रधान गौतम गुजराती, प्रधान राजेश वर्मा, प्रधान कमला प्रसाद वर्मा, प्रधान जीतनराम वर्मा, प्रधान राजू वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार वर्मा समेत कई ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पार्टी में सदस्यता ग्रहण की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details