उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बहराइच जिला कारागार में जेल प्रीमीयर लीग का उद्घाटन जिलाधिकारी शंभु कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने बंदियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान कारागार में 200 कम्बलों का वितरण भी किया गया.

जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 का शुभारम्भ.
जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 का शुभारम्भ.

By

Published : Dec 31, 2020, 2:14 AM IST

बहराइच : जिला कारागार में बंदियों को मानसिक रुप से मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम और जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 का डीएम शम्भु कुमार ने एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस. के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया. इस दौरान मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया. वहीं जेल हेड वार्डर अमिता श्रीवास्तव और संजू वर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम शम्भु कुमार ने कारागार में निरुद्ध बन्दियों को 200 कम्बलों का वितरण भी किया.

खेलकूद से बन्दियों की बदलेगी सोच
डीएम शम्भु कुमार ने कहा कि जेल एक सुधार गृह है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास तथा खेलकूद जैसे आयोजन कारागार में निरुद्ध बन्दियों की सोच बदलने में कारगर भूमिका निभायेंगे. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिला प्रशासन के सहयोग से जेल प्रशासन द्वारा निरन्तर कारागार में सुधार के कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से जेल में निरुद्ध बन्दियों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व में भी निखार आता है.

प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्ष बनें बंदी

डीएम ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जेल प्रशासन बन्दियों के कौशल दक्षता के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. उन्होंने कहा कि कौशल का विकास होने से जेल में निरुद्ध बन्दी बाहर निकल कर बीते दिनों को भूलकर इज्ज़त के साथ अपनी रोज़ी रोटी का प्रबन्ध कर अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे. डीएम ने बन्दियों का आह्ववान किया कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्ष बनें. उन्होंने सभी कैदियों को आगामी नर्व की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार ने भी खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में मत्विपूर्ण सुझाव दिये.

कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने किया. जबकि कारागार अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ल, चिकित्साधिकारी डाॅ. आभास अंकुर श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details