बहराइच : जिला कारागार में बंदियों को मानसिक रुप से मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम और जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 का डीएम शम्भु कुमार ने एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस. के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया. इस दौरान मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया. वहीं जेल हेड वार्डर अमिता श्रीवास्तव और संजू वर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम शम्भु कुमार ने कारागार में निरुद्ध बन्दियों को 200 कम्बलों का वितरण भी किया.
खेलकूद से बन्दियों की बदलेगी सोच
डीएम शम्भु कुमार ने कहा कि जेल एक सुधार गृह है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास तथा खेलकूद जैसे आयोजन कारागार में निरुद्ध बन्दियों की सोच बदलने में कारगर भूमिका निभायेंगे. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिला प्रशासन के सहयोग से जेल प्रशासन द्वारा निरन्तर कारागार में सुधार के कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से जेल में निरुद्ध बन्दियों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व में भी निखार आता है.