उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: दबंगों ने युवक को जानवरों की तरह पीटा, दहशत भरा वीडियो वायरल

यूपी के बागपत में दबंगई और दहशत भरा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग गालियां देते हुए एक युवक को जानवरों की तरह पीट रहे हैं.

दहशत भरा वीडियो वायरल.

By

Published : Nov 21, 2019, 10:21 AM IST

बागपत: जिले में दहशत भरा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दबंग एक युवक को गालियां देते हुए जानवरों की तरह बड़ी ही बेरहमी से पीट रहे हैं. पीड़ित युवक दबंगों के आगे हाथ-पैर जोड़ता हुआ नजर आ रहा है.

दहशत भरा वीडियो वायरल.

दहशतगर्दी का वीडियो
दबंगों ने युवक को पीटते हुए ये सारा मामला मोबाइल में भी कैद कर लिया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि दहशतगर्दी का ये वीडियो तमंचे की नोक पर बनाया गया है. दबंग ने युवक की पिटाई के बाद तमंचे से गोली भी चलाई है.

इलाके में हड़कम्प
इस वीडियो से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. लोग दहशत में हैं, जिसने भी इस वीडियो को देखा उसकी रूह कांप उठी. वीडियो वायरल होने के बाद बागपत पुलिस प्रशाशन में भी हड़कम्प मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:-कुएं में गऊधन गिरने से मची हलचल, नौजवान युवकों ने दिखाई बहादुरी

तफ्तीश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि इस वीडियो में जिस शख्स की पिटाई की जा रही है वह बिनोली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का रहने वाला है, जबकि वीडियो में पिटाई करता शख्स बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव का रहने वाला है. फिलहाल पिटाई के इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई दहशत में है. फिलहाल बागपत पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details