बागपत/बरेली: यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 38 जिलों में संपन्न हो गया. बड़ौत शहर में वीर स्मारक इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर एजेंटों की शिकायत के बाद एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एडीएम प्रतिपाल चौहान पहुंच गए. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद एएसपी निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बागपत के वीर स्मारक इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर शिकायत के बाद एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एडीएम प्रतिपाल चौहान एजेंटों को लाइन में लगाकर शांति का पाठ पढ़ा रहे थे. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कंडेरा बीच में खड़े होकर अपनी बात रखने लगे. इस बात से नाराज एएसपी ने गाली गलौच करते हुए प्रत्याशी की क्लास लगाई. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. मामले को लेकर डीएम राजकमल यादव और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जनपद में शांति के साथ चुनाव संपन्न हो गया.