उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: तीज पर बहन को शगुन देने गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली - बागपत पुलिस

यूपी के बागपत में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी दी. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक साइकिल पर सवार होकर तीज पर बहन को शगुन देने गया था.

etv bharat
युवक को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Jul 24, 2020, 6:07 AM IST

बागपत: जिले के बडौत क्षेत्र में अपने घर जा रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली युवक के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया. हमले में घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बागपत के बडौत क्षेत्र में अमित नाम के युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. बावली रेलवे अंडरपास के निकट बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली युवक के हाथ पर लगी, जिससे वह घायल हो गया. हमले में घायल अमित नाम के युवक को बडौत के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. घायल युवक का नाम अमित बताया जा रहा है, जो सूप गांव का रहने वाला है. युवक साइकिल पर सवार होकर तीज पर बहन को शगुन देने गया था. वापसी में जब वह बावली गांव के निकट अंडरपास के निकट पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उसको गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details