बागपत: जिले की छपरौली पुलिस ने बुधवार देर रात कुख्यात सुनील राठी के ममेरे भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पिस्टल, राइफल, कारतूस और कार बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने पास रखे असलहा के शस्त्र लाइसेंस नहीं दिखा सका. आरोपी रिटायर्ड फौजी है, जो लोनी में बैंक शाखा में गार्ड की नौकरी कर रहा था.
शस्त्र लाइसेंस नहीं था पास में
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. देर रात चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान पुलिस ने कुर्डी गांव निवासी रविंद्र की कार को रोका और तलाश ली. रविंद्र के पास से पिस्टल, 30 स्प्रिंग की राइफल, पिस्टल के सात और राइफल के चार कारतूस बरामद हुए. रविंद्र के पास लगभग 13 साल से यह राइफल है, जिसका लाइसेंस उसने कश्मीर से बनवाना बताया. हालांकि, उसके पास असलहों के शस्त्र लाइसेंस नहीं थे.