बागपत:जनपद में दारोगा पर दो भाइयों से मारपीट और दाढ़ी खींचने का आरोप लगा है. पीड़ित भाइयों की शिकायत पर एसपी ने दुर्व्यवहार करने पर महिला थाने में तैनात दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया है.
दारोगा लाइनहाजिर, एक शख्स ने दाढ़ी खींचने का लगाया था आरोप
बागपत में एक दारोगा को एसपी ने लाइनहाजिर कर दिया है. एक शख्स ने दारोगा पर दाढ़ी खींचने का आरोप लगाया था और उसने इसकी एसपी से शिकायत की थी. इसके बाद यह कार्रवाई हुई.
ग्राम हरचंदपुर के पूर्व प्रधान गफ्फार खान के बेटे आमिर ने बताया कि वह ठेकेदार हैं. सोमवार को अपने ममेरे भाई मोसिन खान को बाइक से डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे. मोसिन ने हेलमेट नहीं पहना था. राष्ट्रवंदना चौक पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनकी बाइक को रोक लिया. दारोगा ने हेलमेट न लगाने पर गाली-गलौज की. चालान करने का अनुरोध किया तो दारोगा ने अशोभनीय टिपप्णी करते हुए दोनों से मारपीट की. अन्य पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी वह नहीं माने और गोली मारने की धमकी दी. दोनों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोबाइल जमीन पर फैक दिया. आमिर का आरोप है कि दारोगा ने उनकी दाढ़ी भी खींची. पीड़ित भाइयों की तहरीर पर एसपी अभिषेक सिंह ने दारोगा नेत्रपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.
पढ़ें:मुख्तार के करीबी जैन अंसारी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज