उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में 144 जोड़ों ने एक साथ थामा एक-दूजे का हाथ - नवविवाहित जोड़ो को जोड़ों को मिला उपहार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बागपत में 14 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 144 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन

By

Published : Nov 15, 2019, 2:54 AM IST

बागपतःउत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बागपत में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक साथ 144 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में 82 हिंदू और 62 मुस्लिम जोड़े एक सूत्र में बंधे. कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से मनाया गया. सरकार की तरफ से कार्यक्रम में भोजन की भी व्यवस्था की गई. विवाह समारोह में धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार हिंदू व मुस्लिम धर्म से विवाह हुआ. विवाह कार्यक्रम के दौरान नवविवाहित जोड़ों को जोड़ों की घरेलू सामान भी सोने-चांदी के जेवर भी दिए गए.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

इसे भी पढ़ेः 525 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी

कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में खाने-पीने से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई थी. इस दौरान एक ही छत के नीचे गंगा-जमुनी तहजीब की झलक खूब दिखी. कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने सभी नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details