बागपत:जिले के मलकपुर चीनी मिल में शनिवार सुबह गोदाम से चीनी की बोरियों को निकाला जा रहा था. तभी कुछ बोरियां क्लर्क के ऊपर गिर गई और वे घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
मामला बागपत जिले के मलकपुर चीनी मिल का है, जहां शनिवार सुबह चीनी गोदाम से भरी बोरियों को निकाला जा रहा था. श्रमिक बोरियों को एक-एक कर हटा रहे थे, जहां इस दौरान चीनी गोदाम क्लर्क संजय जैन भी मौजूद थे. अचानक चीनी की बोरियों की ढांग उनके ऊपर गिर पड़ी, जिनके नीचे संजय जैन दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.