उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

... जब अजीत सिंह ने पीएम मोदी को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात - baghpat

सपा-बसपा गठबंधन में शामिल रालोद के मुखिया अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल रालोद मुखिया बागपत में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे, जहां वह पीएम पर एक के बाद एक जुबानी हमले करते नजर आए.

रालोद प्रमुख चौ. अजीत सिंह

By

Published : Apr 4, 2019, 5:48 AM IST

बागपत:लोकसभा चुनाव आते ही नेताओं के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. जहां रालोद मुखिया बागपत में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान चौधरी अजीत सिंह ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

अजीत सिंह का पीएम पर विवादित बयान.

इसी क्रम में बागपत की तहसील बड़ौत में बुधवार को आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को फर्जी बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2003 में नरेंद्र मोदी ने राजीव शुक्ला को दिए एक इंटरव्यू में खुद को 10 वीं पास बताया था. इसके 6 महीने बाद अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी को 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलीटिकल में एमए पास बताया था. अजीत सिंह का कहना है कि 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल पॉलीटिकल साइंस का विषय ही नहीं था. साथ ही उस वक्त मार्कशीट पर हाथ से नंबर लिखे जाते थे, जबकि पीएम की डिग्री पर कंप्यूटर से नंबर दर्ज हैं.

आरएलडी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए एमए पास होना जरूरी नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को झूठ बोलने की आदत है. आगे उन्होंने कहा कि मोदी ने आज तक सच नहीं बोला है लगता है उनके मां-बाप ने उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details