बागपत:लोकसभा चुनाव आते ही नेताओं के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. जहां रालोद मुखिया बागपत में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान चौधरी अजीत सिंह ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
इसी क्रम में बागपत की तहसील बड़ौत में बुधवार को आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को फर्जी बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2003 में नरेंद्र मोदी ने राजीव शुक्ला को दिए एक इंटरव्यू में खुद को 10 वीं पास बताया था. इसके 6 महीने बाद अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी को 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलीटिकल में एमए पास बताया था. अजीत सिंह का कहना है कि 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल पॉलीटिकल साइंस का विषय ही नहीं था. साथ ही उस वक्त मार्कशीट पर हाथ से नंबर लिखे जाते थे, जबकि पीएम की डिग्री पर कंप्यूटर से नंबर दर्ज हैं.