उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: जिला कारागार में कैदी की नुकीली चीज से गोदकर हत्या - बागपत क्राइम खबर

यूपी के बागपत जिला कारागार में एक कैदी की नुकीली चीज से गोदकर हत्या कर दी गई. जेल के अंदर हुई हत्या की इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात की तफ्तीश में जुटी है.

जिला कारागार में कैदी की निर्मम हत्या.
जिला कारागार में कैदी की निर्मम हत्या.

By

Published : May 3, 2020, 11:09 AM IST

बागपत: जेल में बंद दो पक्षों में शनिवार सुबह हुए मामूली विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान एक कैदी की नुकीली चीज से गोदकर हत्या कर दी गई. जेल के अंदर हुई हत्या की इस वारदात के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.

जिला कारागार में एक कैदी की नुकीली चीज से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. जेल में बंद बसी गांव के ऋषिपाल सिंह शनिवार सुबह 7 बजे जब अपनी बैरक से बाहर आये थे तो उनके ही गांव का रहने वाला बबलू एक सरिया से जमीन खोद रहा था. ऋषिपाल को शक हुआ कि बबलू कुछ प्रतिबंधित सामान वहां छिपा रहा है. इसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई और मारपीट की नौबत आ गई. उस वक्त जेल में पुलिसकर्मियों ने दोनों को झगड़ा करने से रोक दिया.

बबलू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हाथ में खाना खाने की चम्मच ओर नुकीला सरिया लेकर ऋषिपाल की बैरक में घुस गया और ऋषिपाल और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जेल प्रशासन ने गम्भीर रूप से घायल ऋषिपाल और अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऋषिपाल ने दम तोड़ दिया, जबकि अमित को गम्भीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी वारदात की तफ्तीश में जुटे हैं. जेल अधीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-बागपत: जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस, 16 में से 14 मरीज हुए डिस्चार्ज

बता दें कि इसी जेल में पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की 2018 में कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सरकार ने राज्य की सभी जेलों में सुरक्षा के दावे किए थे लेकिन एक बार फिर बागपत जिला जेल में हुई हत्या की इस वारदात ने सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details