उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत से अपहृत लोहा व्यापारी सकुशल बरामद - baraut police station

बागत जिले में सुबह अपहृत हुए लोहा व्यापारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. सुबह गोदाम जाते समय बदमाशों ने लोहा व्यापारी का अपहरण कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसके बाद से ही पुलिस व्यापारी को तलाश में जुटी थी. इसी बीच बदमाश लोहा व्यापारी को गाजियाबाद बॉर्डर के पास छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस के साथ मौजूद अपृत लोहा व्यापारी.
पुलिस के साथ मौजूद अपृत लोहा व्यापारी.

By

Published : Oct 26, 2020, 7:09 PM IST

बागपतः दिनदहाड़े अपहृत हुए शहर के लोहा व्यापारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बागपत जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में रहने वाले लोहा व्यापारी बदमाशों ने सोमवार की सुबह 5 बजे अपहरण कर लिया था. कुछ देर बाद ही बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों को फोन कर रंगदारी मांगी थी. इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुटी हुई थी. इसी बीच बदमाश लोहा व्यापारी को गाजियाबाद के पास जंगल में छोड़कर फरार हो गए.

अल सुबह ही हुआ व्यापारी का अपहरण
जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की खत्री गली में रहने वाले 55 वर्षीय लोहा व्यापारी आदेश कुमार जैन सोमवार की सुबह 5 बजे अपने घर से गोदाम पर समान की गाड़ी उतरवाने के लिए गए थे. इसी दौरान बेख़ौफ़ बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के कुछ देर बाद ही बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों को फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. इसके बाद से बाद मेरठ जोन की पुलिस में हड़कम्प मच गया था और जनपद की तमाम सीमाओं को सील कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

आईजी ने जनपद में डाला डेरा
लोहा व्यापारी के अपहरण की जानकारी लगते ही मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार और एडीजी जोन राजीव सभरावल ने भी जनपद में ही डेरा डाल दिया था. पुलिस ड्रोन कैमरों आदि से बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. बदमाशों पर पुलिस का दबाव इतना बढ़ गया कि व्यापारी को खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव के जंगलों में गाजियाबाद बॉर्डर पर ही छोड़कर फरार हो गए.

बदमाश कह रहे थे कि गलती से किया अपहरण
अपह्रत हुए व्यापारी ने एडीजी की प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि कार सवार तीन बदमाशों ने दुकान के बाहर से उनका अपहरण कर मुंह पर पट्टी बांध दी थी. व्यापारी ने कहा कि बदमाश मुझे कहां-कहां उन्हें लेकर गए थे, यह नहीं पता चला. इस दौरान बदमाश कह रहे थे कि हमने गलती से तुम्हारा अपहरण कर लिया. हमें तो किसी और का अपहरण करना था.

सुबह 6 बजे बदमाशों ने मांगी रंगदारी
राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ जोन ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना बड़ौत में आदेश जैन के पुत्र ने सूचना दी कि उनके पिता सुबह 5 बजे के करीब घर से निकले थे, लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचे. इस दौरान 6 बजे के आसपास अपने ही पिताजी के फोन से कॉल आया, जिसमें बदमाशों ने कहा एक करोड़ रुपये तैयार रखो. यदि पैसे नहीं मिले तो तुम्हारे पिता की लाश मिलेगी.

बदमाशों की गाड़ी को किया ट्रैक
इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक बागपत ने आसपास के सभी जनपदों को अलर्ट किया. प्रदेश के बाहर और अंदर के जनपद गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत के बगल में स्थित सोनीपत जनपद के अधिकारियों से भी एसपी ने खुद ही बात की. सभी जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक गाड़ी का पता लगा. इसके बाद कई टीमों को रवाना किया गया. इस दौरान गाड़ी की लोकेशन का पता लगते ही लोनी बॉर्डर बुढ़ाना बॉर्डर चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया. इसके बाद उन जंगलों के आसपास के एरिया में कॉम्बिंग की गई. इसके बाद पुलिस को सफलता मिली और आदेश जैन को रटौल के पास से बरामद किया.

बदमाशों की दो टीमों ने दिया वारदात को अंजाम
इस वारदात में बदमशों की एक से अधिक टीम ने अंजाम दिया है. एक टीम जो अपने साथ गाड़ी में ले कर गयी और दूसरी टीम शायद कुछ और मैनेज कर रही थी. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details