बागपत: जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जनपद के सिंघावली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
दोनों बदमाशों ने बीते 9 जुलाई को कमाला गांव के पास फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से 99 हजार 600 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे. पकड़ा गया बदमाश नितिन कमाला थाना सिंघावली अहीर ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. वहीं अतुल नाम का बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जो दनकौर (गौतमबुद्ध नगर) का रहने वाला है.
बागपत: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार - baghpat police encounter
बागपत जिले में सिंघावली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से दो तमंचे, लूटी हुई रकम से बचे 40 हजार रुपये, एक टैबलेट और एक बाइक को बरामद किया गया है.
बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, लूटी हुई रकम से बचे 40 हजार रुपये, एक टैबलेट और एक बाइक को बरामद किया है.