बागपत:जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी को अगवा कर लिया. अपरहण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने आदेश जैन की खोज के लिए चार स्वाट टीमें लगाई गई हैं. मोबाइन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है.
बागपत में लोहा व्यापारी का अपहरण, जांच में लगीं 4 स्वाट टीमें - लोहे के व्यापारी का अपहरण
09:19 October 26
बागपत जिले में सोमवार तड़के सुबह कुछ बदमाशों ने लोहा व्यापारी का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने व्यापारी के परिजन से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है. मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
घटना बड़ौत थाना क्षेत्र के खत्री गढ़ी की है. व्यापारी आदेश जैन सुबह 5 बजे घर से महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. काफी देर बात परिजनों को फोन आया तो पता चला कि आदेश जैन को अगवा कर लिया गया है. बदमाशों ने परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. हालांकि अभी इस बारे में व्यापारी के परिजन खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. मौके पर पहुंचे एसपी एएसपी समेत पुलिस फोर्स मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के मुताबिक, आदेश जैन की खोज के लिए चार स्वाट टीमें लगाई गई हैं. मोबाइन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे कि कहीं से कोई सुराग मिले. मामले में यूपी एसटीएफ की टीम से अनुरोध किया गया कि वे भी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द व्यापारी की खोज कर लेंगे.