बागपतः जिले के पुराने कस्बे में पशुओं के अवैध कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच चली आ रही रंजिश मारपीट में तबदील हो गई. गुरुवार की शाम दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें करीब छह लोग घायल हुए हैं. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले सभी आरोपी फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.
आपको बता दें कि मामला कोतवाली बागपत इलाके का है. जहां पर पुराने कस्बे में गुप्त तरीके से अवैध पशु कटान भी किया जा रहा है. युनुस और शमशाद पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पशु कटान की सूचना पुलिस को देने को लेकर रंजिश चल रही है. इसी बात को लेकर आज दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले.