उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः पशुओं के अवैध कारोबार में दो पक्ष भिड़े, छह घायल - पशु कारोबार को लेकर मारपीट

उत्तर प्रदेश के बागपत में पशुओं के अवैध कारोबार को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें करीब छह लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अवैध तरीके से चल रही पशु कटान मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट.

By

Published : Aug 9, 2019, 7:45 AM IST

बागपतः जिले के पुराने कस्बे में पशुओं के अवैध कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच चली आ रही रंजिश मारपीट में तबदील हो गई. गुरुवार की शाम दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें करीब छह लोग घायल हुए हैं. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले सभी आरोपी फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

घटना की जानकारी देते सीओ.

आपको बता दें कि मामला कोतवाली बागपत इलाके का है. जहां पर पुराने कस्बे में गुप्त तरीके से अवैध पशु कटान भी किया जा रहा है. युनुस और शमशाद पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पशु कटान की सूचना पुलिस को देने को लेकर रंजिश चल रही है. इसी बात को लेकर आज दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले.

इसे भी पढ़ेंः- बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जएगी.
-ओमपाल सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details