उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज बागपत आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रशासन ने पूरी की तैयारी - बागपत समाचार

यूपी के बागपत में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचेंगी. इस दौरान वह जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित अन्य विभागों की भी जांच करेंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बागपत दौरा

By

Published : Sep 17, 2019, 10:27 AM IST

बागपत: प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को बागपत के दौरे पर हैं. वह कुछ ही देर में वह बागपत में पहुंचने वाली हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी पहुंचेंगी, जिसके चलते जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बागपत दौरा.

आपको बता दें कि राज्यपाल हेलीकॉप्टर से बागपत पुलिस लाइन में पहुंचेंगी, जिसके लिए हेलीपेड बनकर तैयार है. यहां पर पहुंचने के बाद राज्यपाल जिला अस्पताल , महिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी, जिसके बाद वह प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और थानों में भी निरीक्षण कर सकती हैं. वहीं राज्यपाल 11 बजे गेट वे इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण सुरक्षा पर महायज्ञ और विचार गोष्ठी में भी शामिल होंगी. अपने इस दौरे पर वह 2 बजे जिले के अधिकारियों के साथ सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी करेंगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details