बागपत: दुगो थाना क्षेत्र में दसवीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, जहां छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
खुदकुशी की वजह बनी राज़, पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार से रोका - girl suicide in baghpat
दुगो थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए ही छात्रा के अंतिम संस्कार करने के फिराक में थे.
लड़की की खुदकुशी की वजह बनी राज़
परिजनों से नाराज छात्रा ने की आत्महत्या:
- मामला दोघट थाना इलाके का है.
- जंगल गंगा लोनी गांव की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने परिजनों से हुई कहासुनी पर आत्महत्या कर ली.
- छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है.
- पूछताछ में सामने आ रहा है कि छात्रा की शादी तय होने वाली थी.
- आत्महत्या का कारण छात्रा का शादी से नाखुश होना भी हो सकता है.
- इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
- परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार करने की कोशिश की.
- पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते शव को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया.
- छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने परिजनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस के अधिकारियों कहना कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा छात्रा की हत्या हुई है या ये आत्महत्या का मामला है.
-रणविजय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक