उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपये के झगड़े में दोस्‍तों ने काटा युवक का गुप्‍तांग, तीन दिन बाद थी शादी - बागपत ताजा खबर

बागपत में पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक का गुप्‍तांग काटने का मामला सामने आया है. युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद ही युवक की शादी होनी वाली है.

रुपये के झगड़े में दोस्‍तों ने काटा युवक का गुप्‍तांग
रुपये के झगड़े में दोस्‍तों ने काटा युवक का गुप्‍तांग

By

Published : Dec 4, 2020, 12:54 AM IST

बागपत: जिले के शहर कोतवाली इलाके में रुपयों के लेनदेन के विवाद में एक युवक का उसके साथियों ने गुप्तांग काट दिया है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल हुए युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 6 दिसम्बर को युवक की शादी होनी वाली है.

6 दिसम्बर को थी शादी दोस्तों ने काटा गुप्तांग
शहर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपने एक दोस्त को रुपये उधार दिए थे. वह उससे अपने उधार दिए हुए रुपयों की मांग कर रहा था. क्योंकि उसका 6 दिसम्बर को निकाह होना है, दरअसल जिला अस्पताल में उपचार करने के लिए पहुंचे युवक समीर का कहना है कि उसने अपने एक दोस्त परवेज को रुपये उधर दिए थे और उससे अपने रुपये मांग रहा था. उसने अपने साथियों को मेरे पास भेजा और उन्होंने तमंचे कनपटी पर लगाकर मेरा लिंग काट लिया और फरार हो गए. मेरा 6 दिसम्बर को निकाह भी होना है.

वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि एक मरीज मारपीट का आया था, जिसका एक अंग कटा हुआ था. जिसे उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details