बागपत: जिले में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वीडियो में तीन युवक अपनी छत पर खड़े होकर अवैध हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. साथ ही युवकों के हथियारों और कारतूस के साथ फोटो भी वायरल हुआ है. फिलहाल संबंधित थाना पुलिस ने अधिकारियों के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुये एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बागपत: बेखौफ युवकों का फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप - Police arrested accused youth
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. रोक के बावजूद हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ लड़कों का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया.
जानें क्या है पूरा मामला-
- बिनोली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल.
- फायरिंग का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- रोक के बावजूद जिले में लगातार हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.
- पुलिस ने मुकदमा दर्जकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
- गिरफ्तारी के बाद पुलिस हथियारों को बरामद करने के प्रयास में जुटी है.
वायरल वीडियो बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का बताया जा रहा है. वीडियो और फोटो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. फेसबुक पर रॉबिन तोमर नाम के युवक के पेज पर यह वीडियो और फोटो वायरल हुये थे. जिस वीडियो में तीन युवक हाथों में हथियार लेकर जमकर फायरिंग कर रहे हैं. एसपी बागपत के आदेश के बाद थाना बिनोली में मुकदमा दर्जकर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हथियारों को बरामद करने के प्रयास में जुटी है.