बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद के बड़ौत शहर में आज (19 जनवरी) एक फर्नीचर और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गयी. आग लगने से लाखों का फर्नीचर और लकड़ियां देखते ही देखते स्वाहा हो गयी. आग की चपेट में आकर गोदाम मालिक भी घायल हो गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने में नाकाम रही.
जानकारी के अनुसार, नगर के शगुन फार्म हाउस के बराबर में विद्या हार्डवेयर एन्ड प्लाइवुड के नाम से मनोहर लाल जैन अनुराग जैन का फर्नीचर व लकड़ी का बड़ा गोदाम है. गोदाम मालिक अपने गोदाम को बंद कर घर चला गया था. आज सुबह पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनके गोदाम में आग लगी हुई है. सूचना पर गोदाम मालिक व अन्य काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई. गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए गोदाम मालिक, कर्मचारियों व मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी प्रयास किये, लेकिन आग पर काबू पाने में असफल रहे.