बागपत:जिले के बिनोली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किसान ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर परिवार समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. किसान ने वीडियो को 25 दिसम्बर को शूट कर सोशल मीडया पर पोस्ट किया जिसके बाद से ही यह जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान ने चकबन्दी विभाग के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला बिनोली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनावा गांव का है, जहां दिनेश शर्मा नाम के किसान ने 25 दिसंबर को एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में किसान ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. दिनेश शर्मा बीते 6 वर्षों से न्यायालय में मुकदमा लड़ रहे हैं. जिसमें किसान की पत्नी के जेवरात तक बिक चुके हैं, लेकिन 6 साल बाद भी किसान को इंसाफ नहीं मिला. किसान का परिवार अब भूखमरी के कगार पर पहुंच चुका है.
उप संचालक चकबंदी लखनऊ कैम्प बागपत के 30 जुलाई के आदेश की बात करें तो किसान को ऑन पेपर जमीन भी दे दी गई, जिसके अनुपालन में 28 अगस्त को किसान की जमीन की पैमाइश भी की गई थी. फसल काटने के बाद चकबन्दी विभाग ने किसान को कब्जा कराने का आश्वासन भी दिया था. फसल काटने के एक माह बाद भी खेत खाली पड़ा हुआ है, लेकिन चकबन्दी विभाग के अधिकारी पीड़ित किसान की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
खाली पड़े खेत में किसान का कब्जा नहीं कराया गया है. पीड़ित किसान ने चकबन्दी विभाग के अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पीड़ित किसान के आत्महत्या करने के जिम्मेदार चकबन्दी विभाग उप संचालक, चकबन्दी डीडीसी रणविजय सिंह और चकबन्दी अधिकारी सीओ अविनाश पाल शर्मा सहित तमाम अधिकारी होंगे. किसान का आरोप है कि इन लोगों की वजह से किसान को न्याय नहीं मिल रहा.