उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ - बागपत में शराब तस्कर गिरफ्तार

यूपी के बागपत जिले में गुरुवार को कोतवाली बड़ौत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है. इनके पास अवैध शराब के साथ चार तमंचे भी बरामद हुए हैं.

etv bharat
कोतवाली बड़ौत

By

Published : Aug 20, 2020, 10:45 PM IST

बागपतः जनपद में कोतवाली बड़ौत पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे कार सवार दो तस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया, जिस पर शराब तस्करी व अन्य मामलों में 30 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल तस्कर को सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा कोताना रोड स्थित बोहला पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान कोताना गांव की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसी बीच दो युवक कार से कूदकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागने लगे. पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने खेतों की घेराबंदी कर पकड़ लिया.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घायल युवक ने अपना नाम पवन त्यागी निवासी ओढ़ापुर और दूसरे ने अपना नाम धर्मेंद्र उर्फ कल्लू निवासी बड़ौली गांव बताया. घायल पवन को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पवन पर शराब तस्करी, लूट, गैंगस्टर आदि के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि धर्मेंद्र के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं. दोनों हरियाणा से यमुना के रास्ते शराब की तस्करी कर बागपत और आसपास क्षेत्र में सप्लाई करते थे. इनके पास से पुलिस ने स्विफ्ट कार, चार तमंचे, शराब की 15 पेटियां बरामद की गई हैं. शराब की तस्करी के आरोपित दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details