बागपत: जिले के बड़ौत स्थित पट्टी मेहर कॉलोनी के एक मकान में अचानक से सिलेंडर फट गया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सिलेंडर धमाके से मकान भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे में दबकर वृद्ध दंपति व उनका पांच साल का नाती घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- जिले के बड़ौत स्थित पट्टी मेहर कॉलोनी का मामला.
- निवासी एडवोकेट रवि के मकान पर पिता सुनील जैन व माता उर्मिला जैन मौजूद थी.
- परिवार के बाकी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे.
- उर्मिला जैन रसोई गैस पर खाना बना रही थी, इस दौरान सिलेंडर में अचानक से आग लग गई.
- कुछ देर बाद सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया.
- धमाके से मकान पूरी तरह से भरभरा कर गिर गया.
- मकान के मलबे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मदद के लिए पहुंचे पड़ोसी भी आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए.
- मौके पर पहुंची जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर किसी तरह घायल दंपति को मलबे के नीचे से निकाला गया.