बागपत: बागपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सोमवार को नामांकन किया. इस दौरान हजारों भाजपा कार्यकर्ता डॉ. सत्यपाल सिंह के साथ मौजूद रहे. ज्ञात हो कि 2014 के बाद 2019 में भाजपा ने डॉ. सत्यपाल सिंह को बागपत सीट से दोबारा मैदान में उतारा है.
डॉ. सत्यपाल सिंह ने बागपत लोकसभा सीट से किया नामांकन
बागपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. सत्यपाल सिंह ने चौधरी अजीत सिंह को मात दी थी. इस बार उनके सामने चौधरी अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी हैं.
दरअसल बागपत लोकसभा सीट से 2014 में भाजपा के टिकट पर डॉ सत्यपाल सिंह ने बाजी मारी थी. 2019 लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने डॉ सत्यपाल सिंह को मैदान में उतारा है. सोमवार कोडॉसत्यपाल सिंह हजारों समर्थक के साथ जिला कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डॉसत्यपाल सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आरएलडी के दिग्गज नेताचौधरी अजीत सिंह को बागपत से शिकस्त दी थी.इस बार डॉ सत्यपाल सिंह का मुकाबलागठबंधन की पारी संभाल रहे बागपत से जयंत चौधरी से होगा. हालांकि आरएलडी नेता जयंत चौधरी का कहना है कि मेरा मुकाबला डॉ सत्यपाल सिंह से नहीं है.