उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Baghpat News : गुरमीत राम रहीम ने आश्रम में सुबह लगाई झाड़ू, शाम को तलवार से काटा केक - बरनावा आश्रम में सफाई अभियान

पैरोल पर बाहर आए गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने बागपत स्थित अपने डेरे के अंदर झाड़ू लगाकर अनुयायियों को स्वच्छता संदेश दिया. इस अभियान में हनीप्रीत ने भी उनका साथ दिया. राम रहीम तीसरी बार पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं.

etv bharat
गुरमीत राम रहीम

By

Published : Jan 23, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 7:59 PM IST

बागपतःडेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सोमवार को सफाई महाअभियान चलाया. 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम ने अपने डेरे के अंदर झाड़ू लगाकर अनुयायियों को स्वच्छता संदेश दिया. यही नहीं गुरमीत राम रहीम ने अपना और अपने गुरुओं का जन्मदिन केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया. लेकिन ये केक किसी चाकू से नहीं बल्कि तलवार से काटा गया. राम रहीम का तलवार से केक काटते हुए का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

राम रहीम के सफाई अभियान का लाइव वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन पोस्ट कर जारी किया. ये अभियान आज पूरे हरियाणा प्रदेश में उनके अनुयायी अलग-अलग शहरों में चलाएंगे, जिसमें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली व उत्तरप्रदेश के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बाबा के हजारों अनुयायियों ने उनका ऑनलाइन मैसेज भी सुना और इस सफाई महाअभियान का हिस्सा भी बने.

बता दें कि बीते दो दिन पहले ही बलात्कार के आरोपी गुरमीत राम रहीम को हरियाणा की सुनारिया जेल से पैरोल पर बाहर लाया गया है. उन्हें 40 दिनों की पैरोल मंजूर हुई है और इस दौरान वह अपने दूसरे नंबर के सबसे बड़े डेरे 'बरनावा आश्रम' में डेरा डाले हुए हैं. यहीं से बाबा अपनी सात-संगत को अपने अनुयायियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान बाबा के अनुयायियों का भी आश्रम पर लगातार तांता लगा हुआ है और जिला प्रशासन व एलआईयू विभाग ने भी गेट के बाहर सख्त पहरा लगा रखा है.

बाबा राम रहीम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूरा चक्रव्यूह रचा हुआ है. बाबा के आश्रम में जाने वाले सभी अनुयायियों व सेवादारों को सीसीटीवी की निगरानी में चैकिंग के बाद ही अंदर डेरे में प्रवेश दिया जा रहा है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत स्थित बरनावा आश्रम में पैरोल पर तीसरी बार यहां आया है. यहां वह सबसे पहले बीते वर्ष 17 जून को 30 दिन व 15 अक्टूबर को 40 दिन के पैरोल का समय बिताने के बाद 25 नवंबर को वापस सुनारिया जेल ले जाया गया था. तीसरी बार भी वह 40 दिन के पैरोल पर बरनावा आश्रम में डेरा डाले हुए है और यहीं से अपने अनुयायियों को ऑनलाइन संदेश दे रहे हैं.

गौरतलब है कि, 2017 से पांच साल बीत जाने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब बाबा राम रहीम ने अपने भक्तों के साथ ऑनलाइन जूम मीटिंग से जोड़कर जन्मदिन मनाया है, क्योंकि बाबा राम रहीम जेल जाने से पहले अपने अनुयायियों के साथ ही केक काटकर अपना और अपने गुरुओं का जन्मदिन मनाया करते थे. लेकिन जबसे वह जेल गए है. जन्मदिन नहीं मनाया गया, इसीलिए इस बार पैरोल मिलने की खुशी के साथ-साथ उनके भक्तों की जन्मदिन की खुशियां भी डब्ल हो गई. इस खुशी में बाबा राम रहीम भी जमकर गाते हुए नजर आये.

पढ़ेंः राम रहीम का पैरोल खत्म, बागपत से ले जाया गया रोहतक के सुनारिया जेल

Last Updated : Jan 23, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details