उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत-मेरठ में दबंगों ने किसानों पर की फायरिंग, 2 की मौत

बागपत में जमीन विवाद में दबंगों ने गोली मारकर किसान की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, मेरठ में पैसों के विवाद में खेत पर काम करने वाले मजदूर किसान की मालिक और उसके साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Sep 1, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:33 AM IST

बागपत:जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दबंगों ने 2 किसानों पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छर्रा लगने से दूसरा किसान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी देते परिजन और एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन.

घटना के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से आरोपियों के बारे में जानकारी ली. एसपी बागपत ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पड़ोसी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है. जहां ट्यूबवेल पर बैठे किसान तपेश्वर त्यागी और अर्जुन त्यागी पर पड़ोस के 3 दबंग विशाल, बब्बन और रितिक ने हमला बोल दिया और फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से तपेश्वर त्यागी नाम के किसान की मौत हो गई. जबकि किसान अर्जुन त्यागी मौके से भागे, लेकिन छर्रा लगने से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंच परिजनों ने घायल अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई और उपचार चल रहा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बागपत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात करते हुए हत्या और हत्यारे के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पड़ताल शुरू कर दी है.

मेरठ में किसान की हत्या
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में मंगलवार शाम खेत पर चारा काटने गए किसान आदेश का पैसों को लेकर मालिक सुनील से झगड़ा हो गया. जिसके बाद मालिक सुनील ने अरुण, रामपाल और तीन अज्ञात व्यक्तियों को अपने खेत पर बुलाकार किसान आदेश की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल किसान आदेश को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार शाम को किसान आदेश ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजन परतापुर थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं-रायबरेली में बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी, किसान की मौत

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details