बागपत:जनपद में वर्चस्व को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जमकर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के खिलाफ पहले से ही कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला...
घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की है, जहां मोल्हू पट्टी में रविवार चार दबंगों ने गांव में ही रहने वाले शिवम पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. इससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.