उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 : गठबंधन को लगा बड़ा झटका, बीएसपी और आरएलडी के दो नेता बीजेपी में शामिल

बागपत में गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. बसपा और आरएलडी के दो नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस बार भाजपा इन दो नेताओं को लेकर बागपत में दलित वोट की बढ़त बनाना चाहती है.

बीएसपी और आरएलडी के दो नेता बीजेपी में शामिल.

By

Published : Mar 17, 2019, 12:09 AM IST

बागपत : लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर हरवीर सिंह एडवोकेट व आरएलडी के नेता अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुभाष तोमर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए.

हरवीर सिंह एडवोकेट व सुभाष पहलवान को दलित वोट बैंक माना जा रहा है. इससे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलने की उम्मीद है. चुनाव करीब आते ही राजनैतिक पार्टियों में हलचल होनी शुरू हो गई है. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. बागपत में बीएसपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में बीजेपी ज्वाइन की.

आरएलडी के नेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहलवान सुभाष ने पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली. वहीं बीएसपी के पूर्व मंडल को-ऑर्डिनेटर हरवीर सिंह एडवोकेट ने भी आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह बीजेपी के पश्चिमी यूपी प्रभारी अश्वनी त्यागी ने इन सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

बीएसपी और आरएलडी के दो नेता बीजेपी में शामिल.

बीजेपी ने चुनाव से पहले बागपत में बड़ी मजबूती हासिल कर ली है. हरवीर सिंह एडवोकेट के आने से बीजेपी को दलित वोट की संख्या का इजाफा होगा. पहलवान सुभाष को बीजेपी की सदस्यत दिलाने दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता जुटे थे. पश्चिम में बसपा के बड़े नेता और बीएसपी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर हरवीर एडवोकेट को भी कार्यकर्ता के साथ बीजेपी ज्वाइन करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details