बागपत : लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर हरवीर सिंह एडवोकेट व आरएलडी के नेता अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुभाष तोमर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए.
हरवीर सिंह एडवोकेट व सुभाष पहलवान को दलित वोट बैंक माना जा रहा है. इससे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलने की उम्मीद है. चुनाव करीब आते ही राजनैतिक पार्टियों में हलचल होनी शुरू हो गई है. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. बागपत में बीएसपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में बीजेपी ज्वाइन की.
आरएलडी के नेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहलवान सुभाष ने पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली. वहीं बीएसपी के पूर्व मंडल को-ऑर्डिनेटर हरवीर सिंह एडवोकेट ने भी आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह बीजेपी के पश्चिमी यूपी प्रभारी अश्वनी त्यागी ने इन सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
बीएसपी और आरएलडी के दो नेता बीजेपी में शामिल. बीजेपी ने चुनाव से पहले बागपत में बड़ी मजबूती हासिल कर ली है. हरवीर सिंह एडवोकेट के आने से बीजेपी को दलित वोट की संख्या का इजाफा होगा. पहलवान सुभाष को बीजेपी की सदस्यत दिलाने दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता जुटे थे. पश्चिम में बसपा के बड़े नेता और बीएसपी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर हरवीर एडवोकेट को भी कार्यकर्ता के साथ बीजेपी ज्वाइन करवाया.