बागपत:जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोर कस्बे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
CCTV में कैद हुए बाइक चोर, ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम - bike thieves
बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोर कस्बे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. चोरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिले में बाइक चोरी की वारदात आएदिन देखने को मिल रही हैं. जिला पुलिस के लिए चोर सिरदर्द बने हुए हैं. शुक्रवार को जिले में बाइक चोरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बाइक चोर युवक (सफेद शर्ट-पेंट में) दूसरा युवक (नीली जीन्स व चेक शर्ट में) कस्बा बड़ौत में पहले तो हवा में टॉस उछाल रहे हैं. टॉस में जो जीतता है, वह मार्केट से बाइक चोरी कर लेता है. इसके बाद दोनों युवक उस बाइक को लेकर फरार हो जाते हैं.
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले के रहने वाले एक युवक ने इस वीडियो को शेयर किया था. अब तक कई लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों बाइक चोरों की तलाश में जुटी है.
मामले को लेकर सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में दोनों शख्स अज्ञात हैं, जो बड़ौत कस्बा क्षेत्र में बाइक चोरी करते देखे जा रहे हैं. बड़ौत पुलिस द्वारा बाइक चोरी की तहरीर भी प्राप्त हुई है. इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.