बागपत: गन्ना किसानों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कराया हवन - बागपत गन्ना किसानों का भुगतान
उत्तर प्रदेश के बागपत में गन्ना किसानों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया. गन्ने का भुगतान न होने से गन्ना किसान 6 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं.
अनशन पर बैठे हुए किसान
बागपत: जिले में गन्ना किसानों का भुगतान न होने पर बकाया को लेकर किसानों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया. इसमें सभी किसानों ने आहुति दी. गन्ना का भुगतान न होने से किसान बीते 6 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं. गन्ना किसानों की समस्याओं को न तो प्रशासन सुन रहा है और न ही सरकार इस पर ध्यान दे रही है.
- बागपत के कलेक्ट्रेट में किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर अनशन पर हैं.
- किसानों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिये हवन कराया.
- उन्होंने अपनी मांगों को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
- दत्ता नगर गांव की नरसिंह देव खांडसारी मिल पर किसानों का 3 करोड़ 75 लाख बकाया है.
- किसानों का कहना है कि 990 किसान कप्तान चीनी मिल पर बकाया है.
- किसानों को एक-एक पैसे के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.
- किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा कोई मदद नहीं की गई तो प्रदर्शन और उग्र होता चला जाएगा.