बागपद:मामला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का है. कार मवीकलां गांव के पास पहुंची तो उसमें अचानक से आग लग गई. हालांकि कार में बैठे सवारी सुरक्षित हैं.
बागपत ब्लॉक की बीडीओ की गाड़ी बनी आग का गोला - यूपी पुलिस
बागपत से कार में आग लगने का मामला सामने आया है. कार में बैठे सवारियों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बीडीओ की कार में लगी आग
जानिए क्या है पूरा मामला-
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
- मामला खेकड़ा थाना इलाके का है.
- हाईवे पर हरियाणा की तरफ से आ रही एक कार में भीषण आग लग गई.
- कार में सवार महिला और उसके ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई है.
- कार सवार महिला बागपत ब्लॉक में बीडीओ के पद पर तैनात हैं.
- ड्यूटी जाते वक्त कार में अचानक से आग लग गई.
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है.
- फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.