बागपत: एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा के दौरान देश भक्ति का रंग देखने को मिल रहा है, तो वहीं बागपत जिले में रहने वाला एक शिव भक्त पिछले दो वर्षों से पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत कई स्लोगन लिखे बैनर लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है.
बागपत: दो वर्षों से कांवड़ में जागरूकता लिखे स्लोगन बोर्ड ला रहे तेजवीर - kanwar yatra
यूपी के बागपत में पिछले दो वर्षों से कांवड़ यात्रा के दौरान एक नया रंग देखने को मिल रहा है. जहां तेजवीर सिंह नाम का शख्स हर बार एक बड़े जागरूकता वाले स्लोगन बोर्ड के साथ यात्रा करते हुए लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता है.
वैसे तो आपने कांवड़ यात्रा के दौरान देश भक्ति देखी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिव भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले दो सालों से जनता में स्वछता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, भ्रष्टाचार मुक्त, प्रगतिशील-उन्नतिशील और शिक्षा युक्त भारत बनाने को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रहा है.
तेजवीर सिंह बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव के रहने वाले हैं, जो पिछले दो वर्षों से हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं. अपने हाथों में जागरूकता के लिखे स्लोगन का बोर्ड लेकर आज बागपत के ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे. उनका सपना है कि देश मे स्वछता हो, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, शिक्षा से लोग जागरूक हो.