उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य महकमा, विदेश यात्रा से लौटे लोगों को कराया होम क्वारंटीन

हाल ही में ओमीक्रोन के फैलते संक्रमण से पूरी दुनिया डरी हुई है. जिसके चलते लोगों को फिर से मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ओमीक्रोन की आहट के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की कवायत तेज हो गई है. इसी क्रम में बागपत में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने सीएचसी, पीएचसी और ऑक्सीजन प्लाट्स का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार

By

Published : Dec 8, 2021, 1:02 PM IST

बागपत:देश में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. हाल ही में ओमीक्रोन के फैलते संक्रमण से पूरी दुनिया डरी हुई है. जिसके चलते लोगों को फिर से मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ओमीक्रोन की आहट के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की कवायत तेज हो गई है. इसी क्रम में बागपत में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने सीएचसी, पीएचसी और ऑक्सीजन प्लाट्स का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

इतना ही नहीं जनपद के उन लोगों के टेस्ट भी किए जा रहे हैं, जो हाल फिलहाल में विदेश यात्रा से लौटे हैं. इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें होम क्वारंटीन किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद में 6 ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं. जिसमें से 3 सरकारी और 3 प्राइवेट हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार

इसके अलावा भी उन्होंने स्वास्थ्य महकमा की संक्रमण से निपटने से संबंधित तैयारियों से सबको अवगत कराया. आगे उन्होंने बताया कि मंगलवार को विदेश से लौटे 10 लोगो की सैंपलिंग कराई गई थी, जिसमें से सभी नेगेटिव निकले हैं.

इसे भी पढ़ें - आगरा में भू-समाधि के बाद ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी

आगे उन्होंने बताया कि यहां सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. अगर हमारे यहां कुछ भी होता है हमारे यहां पर्याप्त ऑक्सीजन और पर्याप्त बेड के साथ ही टेस्टिंग की भी उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि किसी भी शख्स को परेशान न होना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details