बागपतः जनपद में वीएचपी कार्यकर्ता को फोन पर धमकी देने और फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी हसन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर सबूत जुटाने में जुटी है. ये जानकारी एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने दी.
जानकारी देते एएसपी मनीष कुमार मिश्र. बता दें कि, मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है. जहां वीएचपी कार्यकर्ता कुलदीप पांचाल को पिछले कई महीनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी. साथ ही उसके फेसबुक एकाउंट पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही थी. इतना ही नहीं, एक सप्ताह पूर्व कुलदीप के घर के मेन गेट पर एक उर्दू में लिखी हुई चिट्ठी भी मिली थी. चिट्ठी में उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकियां दी गई थी. साथ ही सांसद साक्षी महाराज और साध्वी प्राची को भी धमकी दी गई थी.
इसके बाद से पीड़ित कुलदीप पांचाल का परिवार दहशत में था. कुलदीप ने थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी. कुलदीप ने थाना पुलिस पर भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. हरकत में आई पुलिस ने धमकी देने के आरोपी युवक हसन को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है.
वीएचपी कार्यकर्ता को फोन पर धमकी देने और फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पाया गया है कि जो टिप्पणियां की गई थीं, माहौल बिगड़ाने वाली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त हसन को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है. नियम के अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजकर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
-मनीष कुमार मिश्र, एएसपी
इसे भी पढे़ं-बागपत में किन्नरों पर धारदार हथियार से हमला, एक घायल