बागपत: जनपद के शहर कोतवाली इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान सुरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी काठा गांव के रूप में हुई है. सोनू रविवार को अपने दोस्तों के साथ आम के बाग में गया था. लेकिन जब देर रात तक सोनू घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश की. परिजनों को सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव में आम के बाग किनारे बने नाले में सोनू का शव पड़ा हुआ है.
बागपत: नाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - नाले में मिला शव
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवक का शव नाले में मिला. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाग में छानबीन की. पुलिस को जानकारी मिली कि आम के बाग में शराब पार्टी की गई थी. पार्टी करने के बाद सभी लोग वहां से चले गए थे, लेकिन सोनू नहीं गया था. पुलिस का मानना है कि सोनू की मौत नाले में गिरने की वजह से हुई है. सोनू के शरीर पर चोट के निशान बने हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर सोनू की मौत की वजह क्या है.
मृतक सोनू के भाई के अनुसार सोनू को तीन लड़के घर से बुलाकर ले गए थे. लेकिन सोनू वापस नहीं लौटा. आम के बाग में काम करने वाले माली ने सुबह के समय परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सोनू की पहचान की.
पुलिस सोनू की मौत को हादसा मान रही है. पुलिस और परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.