बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतिहर इलाके में पुराने कुएं से मजदूरी पर ईंटें निकाल रहे युवक पर मिट्टी की ढांग भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे युवक के दबने से इलाके में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसको बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.
कुएं से ईंट निकाल रहे युवक पर गिरी मिट्टी की ढांग, मौत
बदायूं के उघेती थाना क्षेत्र के एक गांव में कुएं से ईंट निकाल रहे युवक पर मिट्टी की ढांग भरभरा कर गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसको बाहर निकाला. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
ये था पूरा मामला
पूरा मामला उघेती थाना क्षेत्र के गांव हरिपुर का है. यहां के निवासी टीकाराम का 22 वर्षीय बेटा किशनपाल मजदूरी करता था. सोमवार की सुबह गांव के एक व्यक्ति के खेत पर बने पुराने कुएं से मजदूरी पर ईंट निकालने गया था. सुबह करीब 11 बजे अचानक ईंट निकालते वक्त मिट्टी की ढांग भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई. घटनास्थल पर मौजूद लोग कुछ प्रयास कर पाते तब तक दूसरी ओर से भी मिट्टी गिरने लगी, जिसकी वजह से युवक उसमें दब गया. मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर तमाम किसान और ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद वहां से युवक को निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.
परिजनों ने लगाए आरोप
वहीं पूरे मामले पर मृतक मजदूर के भाई जोगिंदर का कहना है कि मेरा भाई बाहर से आया था. इन लोगों ने उसे जबरदस्ती मिट्टी के काम पर ले जाकर कुए के अंदर लगा दिया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. कई घंटे मजदूर के दबे रहने के बाद प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था.