उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने डिप्रेशन में खुद को उड़ाया, सीने से चिपका मिला प्रेमिका का फोटो - मृतक के सीने पर प्रेमिका का फोटो

बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र में एक युवक ने डिप्रेशन में आकर खुद को गोली मार ली. इस दौरान युवक के सीने से उसकी प्रेमिका का फोटो चिपका मिला है, जिसको पुलिस अपने साथ ले गई है.

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : Sep 19, 2020, 2:09 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 2:20 AM IST

बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात ग्राम गूरा बरेला गांव निवासी एक युवक ने खुद को गोली मारकर कर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी के पीछे डिप्रेशन बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि मृतक के सीने पर उसकी प्रेमिका का फोटो चिपका मिला है.

बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनते ही युवक की भाभी शोभा मौके पर पहुंची और देखा की अनिल ने तमंचे से सिर में गोली मार ली है. इसके बाद भाभी जोर से चिल्लाने लगी, जिससे घर के और भी लोग मौके पर आ गए. वहीं घटना की सूचना के बाद एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सीओ दातागंज एपी भरद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के पास से एक 315 बोर का तमंचा और युवक का एक लड़की के साथ ज्वाइंट फोटो बरामद की है.

परिजनों का कहना है कि लगभग 2 वर्ष पहले अनिल पर गांव की किशोरी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस किशोरी से युवक प्रेम विवाह करना चाहता था, लेकिन किशोरी के परिजनों ने उसकी शादी युवक के जेल जाने के बाद कर दी. इस बीच अनिल आठ महीने जेल में रहा. अभी कुछ दिन पहले ही युवक जमानत पर जेल से छूटकर घर आया था.

घर वालों का कहना है कि किशोरी की शादी के बाद युवक काफी डिप्रेशन में रहता था. एक फोटो वह अपने पास रखता था. गोली लगने के बाद वह फोटो पुलिस ने युवक के पास से बरामद किया. परिजनों ने बताया कि वह ज्वाइंट फोटो अनिल अपने सीने से चिपका के रखता था.

यह भी पढ़ेंः-मुंबई बवाल के बीच योगी का बड़ा एलान, यूपी में बनाएंगे देश की बेहतरीन फिल्म सिटी


इस घटना के संबंध में सीओ दातागंज एपी भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. परिजनों के द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details