बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात ग्राम गूरा बरेला गांव निवासी एक युवक ने खुद को गोली मारकर कर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी के पीछे डिप्रेशन बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि मृतक के सीने पर उसकी प्रेमिका का फोटो चिपका मिला है.
बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनते ही युवक की भाभी शोभा मौके पर पहुंची और देखा की अनिल ने तमंचे से सिर में गोली मार ली है. इसके बाद भाभी जोर से चिल्लाने लगी, जिससे घर के और भी लोग मौके पर आ गए. वहीं घटना की सूचना के बाद एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सीओ दातागंज एपी भरद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के पास से एक 315 बोर का तमंचा और युवक का एक लड़की के साथ ज्वाइंट फोटो बरामद की है.
परिजनों का कहना है कि लगभग 2 वर्ष पहले अनिल पर गांव की किशोरी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस किशोरी से युवक प्रेम विवाह करना चाहता था, लेकिन किशोरी के परिजनों ने उसकी शादी युवक के जेल जाने के बाद कर दी. इस बीच अनिल आठ महीने जेल में रहा. अभी कुछ दिन पहले ही युवक जमानत पर जेल से छूटकर घर आया था.