उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूँ से भी गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे

बदायूं के लोगों के लिए गंगा एक्सप्रेसवे ढ़ेरों सौगात लेकर आने वाला है. उत्तर प्रदेश में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनाने के बाद से ही किसानों के चेहरे खिलें हुए है. खासकर किसान वर्ग के लिए यह एक्सप्रेसवे बनना बेहद लाभप्रद साबित होने वाला है.

बदायूँ से भी गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे

By

Published : Feb 1, 2019, 11:42 PM IST

बदायूं :उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है. यह एक्सप्रेस वे मेरठ से लेकर प्रयागराज तक जाएगा यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. बदायूं जिले में इसकी लंबाई लगभग 100 किलोमीटर होगी .यह एक्सप्रेस वे दुनिया के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक होगा.

गंगा एक्सप्रेसवे



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ में मंत्री परिषद की बैठक के दौरान प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की लगभग 600 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा. एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर प्रदेश के 12 जिलों से गुजरता हुआ प्रयागराज तक जायेगा.

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस योजना से लोग काफी खुश है,लोगो का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद गंगा किनारे वसे किसानों का काफी फायदा होगा. उनको अपनी जमीनों का अच्छा मूल्य मिलने लगेगा. किसान अपनी फसल को एक्सप्रेस वे के द्वारा अन्य मंडियों तक पहुंचा पायेगा और उसे फसल का भरपूर रेट मिल पायेगा. लोगो का ये भी कहना है कि मेरठ से प्रयागराज आने जाने में 3 दिन का समय लगता था एक्सप्रेस वे बनने के बाद ये दूरी कुछी घण्टो में पूरी हो जाया करेगी. किसानों का कहना है कि इसके बनने से जिले का चहुमुखी विकास होगा ये सरकार का बहुत अच्छा कदम है.

वहीं यहां के निवासियों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस वे बनने के बाद गंगा किनारे पड़ी बदहाल जमीनों पर विकास की लहर चल पड़ेगी,जिले का विकास होगा,किसानों का भी विकास होगा,कटरी के इलाके का भी विकास होगा,और अगर कहा जाये तो गंगा का भी एक तरीके से बिस्तार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details