बदायूंःजिले के बिसौली इस्लामनगर रोड पर बाइक से परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में दोनों छात्रों की मौत हो गई. दोनों भाई मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिहान अली और शाने अली दोनों छात्र मिर्जापुर गांव के रहने वाले थे. गुरुवार सुबह करनपुर के सत्यवती कन्या इंटर कॉलेज में उर्दू मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे. तभी भवीपुर गांव की तरफ से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.