उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत - दो परीक्षार्थियों की मौत

बदायूं के इस्लामनगर रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

concept image
concept image

By

Published : Mar 5, 2020, 12:38 PM IST

बदायूंःजिले के बिसौली इस्लामनगर रोड पर बाइक से परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में दोनों छात्रों की मौत हो गई. दोनों भाई मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में दो छात्र की मौत.

रिहान अली और शाने अली दोनों छात्र मिर्जापुर गांव के रहने वाले थे. गुरुवार सुबह करनपुर के सत्यवती कन्या इंटर कॉलेज में उर्दू मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे. तभी भवीपुर गांव की तरफ से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें-वाराणसी: कन्नड़ फिल्म की शूटिंग को लेकर BHU प्रोफेसर ने CM योगी से की शिकायत

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. लोगों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया. एसओ इस्लामनगर ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दो छात्र परीक्षा देने आ रहे थे. तभी रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
अतहर खान, केन्द्र व्यवस्थापक, सत्यवती इंटर कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details