उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूः पाकिस्तानी टिड्डी दल के हमले को लेकर अलर्ट, किसानों को किया जा रहा जागरूक - रसायन का छिड़काव

पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल से बचाव के लिए पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको लेकर बदायूं में गन्ना विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. टिड्डियों के हमले से बचाव के लिए प्रशासन के साथ विभाग सक्रिय हो गया है.

etv bharat
टिड्डी

By

Published : Feb 20, 2020, 4:16 PM IST

बदायूंः जिला गन्ना विभाग ने टिड्डी दल के हमले से पहले ही अपनी तैयारी कर ली है. टिड्डी दल के हमले से जागरूक करने के लिए गन्ना विभाग के फील्ड ऑफिसर किसानों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें रसायन की छिड़काव के लिए बता रहे हैं. वहीं किसानों को पैम्फलेट बाटें जा रहे हैं जिसमें टिड्डों से बचाव के बारे में बताया गया है.

फसलों पर मडरा रहा टिड्डी दल का खतरा.

घंटों में बर्बाद कर देते हैं फसल
दरअसल, पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल किसानों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहे हैं, ये कुछ घंटे या मिनट में ही कई एकड़ फसल चट कर जाते हैं. इसका खतरा भारत समेत और देशों में भी चल रहा है. यह दल लाखों की संख्या में फसल पर टूट पड़ते हैं और देखते ही देखते फसल बर्बाद कर देते हैं.

यह भी पढ़ेंः-बदायूंः डाकघरों में आधार आधारित सेवा शुरू, अब किसी भी डाकघर से निकाल सकते हैं पैसे

हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. किसानों को लगातार बताया जा रहा कि वो कैसे टिड्डी के हमले से अपने गन्ने की फसल को बचायें, साथ ही हमारे फील्ड ऑफिसर लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं. किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने गन्ने के फसल में रसायन का छिड़काव करें, जिससे टिड्डी हमला से बचा जा सके.
-राम किशन, गन्ना अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details