उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः जिले में नहीं दूर हो रही है खाद की किल्लत - खाद की समस्या दूर नहीं

उत्तर प्रदेश के बदायूं में खाद न मिलने की समस्या से किसान परेशान हैं. वहीं प्रशासन का लगातार कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद किसान पिछले दो दिन से इफको किसान केंद्र पर लाइन लगाते फिर रहे हैं.

इफको किसान केंद्र पर किसानों की भीड़.

By

Published : Sep 6, 2019, 10:07 AM IST

बदायूंः जिले में पिछले एक महीने से खाद की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. प्रशासन लाख दावे कर रही है कि खाद की समस्या नहीं है लेकिन किसान आज भी खाद के लिए परेशान हैं. बड़ी संख्या में किसान इफको किसान केंद्र पर लाइन लगाते हैं.

खाद न मिलने से किसान परेशान.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: किसानों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं, आखिर कैसे चलेगा इनका जीवन

खाद की समस्या नहीं हो रही दूर

  • जिले में खाद की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है.
  • किसान सारा काम छोड़कर सुबह से ही खाद के लिये लाइन लगा लेते हैं.
  • पिछले दो दिन से इफको किसान केंद्र पर खाद नहीं है.
  • प्रशासन कहता है कि पर्याप्त मात्रा में खाद है.
  • किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से धान की फसल बर्बाद हो रही है.

हम कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं. टोकन भी ले रखा है. बस बोल रहे कल आना आज खाद नहीं है.
जितेंद्र, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details