बदायूं: जिले के सहकारी चीनी मिल में अपनी मांग को लेकर जीएम से मिलने जा रहे मजदूरों पर सुरक्षा प्रभारी ने पिस्टल तान दी और उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया और चीनी मिल के बाहर नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर जीएम बाहर मजदूरों से मिलने आए और उन्हें समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन मजदूर सुरक्षा प्रभारी लाजपतराय पर कार्रवाई की मांग करते रहे.
बदायूं: बोनस की मांग कर रहे मजदूरों पर सुरक्षा प्रभारी ने तानी पिस्टल - बदायूं में पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के बदायूं में सहकारी चीनी मिल के मजदूर गुरुवार को बोनस के लिए जीएम से मिलने पहुंचे. वहां मौजूद सुरक्षा प्रभारी लाजपतराय ने उन्हें रोक दिया और उन्हें पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
जीएम ने मजदूरों को बोनस देने का किया वादा
जीएम ने मजदूरों को समझाया और उन्हें दिवाली में बोनस देने का वादा किया. वहीं सुरक्षा प्रभारी पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मजदूर शांत हुए. मजदूरों का कहना था कि चीनी मिल पर उनका शोषण किया जा रहा है. साथ ही मजदूरों का आरोप है कि गुरुवार को वह अपने बोनस के लिए जीएम से मिलने जा रहे थे. वहां मौजूद सुरक्षा प्रभारी लाजपतराय ने उन्हें रोक दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
पिस्टल तानने का मामला सामने आया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मजदूर जो बोनस की बात कर रहे थे. उनकी मांग को पूरा कर दिया है. उन्हें कैश बोनस दिया जाएगा.
-राजीव कुमार रस्तोगी, जीएम सहकारी चीनी मिल