उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की दबिश में पकड़े जाने के डर से हिस्ट्रीशीटर ने खाया जहर, मौत - बदायूं में पुलिस ने दी दबिश

यूपी के बदायूं में रविवार देर रात पुलिस की दबिश को दौरान पकड़े जाने के डर से बदमाश ने जहर का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत खराब हो गई और अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस की दबिश में पकड़े जाने के डर से हिस्ट्रीशीटर ने खाया जहर
पुलिस की दबिश में पकड़े जाने के डर से हिस्ट्रीशीटर ने खाया जहर

By

Published : Jan 25, 2021, 5:16 PM IST

बदायूंः उझानी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस दबिश देने हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची. पुलिस के वहां पहुंचते ही बदमाश ने जहर खा लिया. हिस्ट्रीशीटर के जहर खाने से दबिश देने गए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस बदमाश को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई.

बदमाश ने अस्पताल में तोड़ा दम.

सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
दरअसल, पूरा मामला उझानी थाना क्षेत्र इलाके के छतुइया गांव का है. यहां का रहने वाला दिनेश पंडित थाना क्षेत्र इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. जिसकी पुलिस को काफ समय से तलाश थी. जब पुलिस को पता लगा कि दिनेश पंडित अपने घर आया हुआ है तो पुलिस ने रात में उसके घर पर छापा मारा.

घर पर पुलिस को देख बदमाश ने खाया जहर
पुलिस को घर में देखकर बदमाश हड़बड़ा गया और उसने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा लीं. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं दबिश देने गई पुलिस के भी होश उड़ गए. आनन-फानन में बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं परिजनों ने घर पर छापा मारने गए पुलिसकर्मियों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है की दिनेश पंडित की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी पुलिस की तरफ से पूरे मामले को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details