उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: स्कूली बच्चों से भरा टेंपो पलटा, छह घायल - बदायूं में टेंपो पलटने से स्कूली बच्चे घायल

मूसाझाग थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरा टेंपो पलटने से छह बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल में भर्ती घायल स्कूल बच्चे.

By

Published : Jul 27, 2019, 8:20 PM IST

बदायूं: जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरा टेंपो पलटने से छह बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद महरौली में सन सिटी पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के बच्चे टेंपो से घर आ रहे थे कि अचानक से तीन बाइक सवार टेंपो के आगे गए, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक और टेंपो को थाने ले गई.

टेंपो पलटने से स्कूली बच्चे घायल.
कैसे हुई घटना
  • घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम कौर की है.
  • बच्चों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जानकारी के अनुसार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
-ललित कुमार, थानाध्यक्ष मूसाझाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details