उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

बदायूं के रीफनगर थानाक्षेत्र के आदमपुर के जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री कार्रवाई करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

By

Published : Feb 9, 2022, 4:56 PM IST

etv bharat
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

बदायूं: जरीफनगर थानाक्षेत्र के आदमपुर के जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इनके पास से 10 देशी तमंचे कारतूस और असलहा बनाने के सामान बरामद हुआ है.

बता दें कि बदायूं में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. चुनावी माहौल में अवैध असलहों की डिमांड बढ़ जा रही है. इसके चलते इसका कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त नए असलहे बनाने के साथ खराब असलहों की रिपेयरिंग का भी काम करते थे. यह अवैध असलहा फैक्ट्री आदमपुर इलाके के जंगल में चल रही थी. पुलिस ने दो अभियुक्तों जितेंद्र तथा सिब्ते नबी को भी गिरफ्तार किया है, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है. जबकि इनका एक साथी पप्पू लोहार मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के 10 देसी तमंचों के साथ काफी संख्या में कारतूस और अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही असलहा बनाने का सामान बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-कार बुक करने वालों से रहें सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा...पढ़ें पूरी वारदात

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाने वाले अभियुक्तों गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से भारी संख्या में बने हुए तमंचे, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया गया है. यह अभियुक्त तमंचा बनाकर 3 से 4 हजार रुपये में लोगों को बेचते थे. एसओजी की टीम इनके पास ग्राहक बनकर गई और उनसे सौदा किया. जिसके बाद इस फैक्ट्री का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली. इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 15 विनय का पुरस्कार दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details